Janskati Samachar
देश

मोदी के रमज़ान की बधाई देने से भक्तो का मोदी मोह हुआ भंग, भक्तों ने 2019 के लिए कर दी ऐसी भविष्यवाणी के भाजपा के उड़े होश

मोदी के रमज़ान की बधाई देने से भक्तो का मोदी मोह हुआ भंग, भक्तों ने 2019 के लिए कर दी ऐसी भविष्यवाणी के भाजपा के उड़े होश
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुसलमानों को पहली बार उर्दू में माहे रमजान की मुबारकबाद क्या दी, भक्त आपे से बाहर हो गए हैं। खुद प्रधानमंत्री के ट्विटर हैंडल पर उर्दू में ट्विट करने के लिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और भक्त उन्हें तरह तरह लक़ब और गलत तरीके से निशाना बना रहे हैं। एक ट्विटर यूजर रंजीत कुमार ने लिखा है अगर आप 2019 में रिटायर होना चाहते हैं तो हम भक्तों को मायूस होकर आपका साथ छोड़ना पड़ सकता है, हम लोगों ने आपको रमजान के लिए नहीं बल्कि राम मन्दिर और 'राष्ट्रवाद' के लिए चुना था।


एक अन्य यूजर अभिषेक हिन्दू ने लिखा कि मैं भाजपा का मेहनती कार्यकर्ता होने के नाते अनुरोध करता हूँ कि मुसलमान पर ध्यान मत दो, ऐसा न हो कि हिन्दू वोटर खिसक जाएँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रमजान के पाक महीने की शुरुआत होने के साथ ही देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं दी हैं।


उन्होने ट्विटर पर उर्दू में ट्वीट कर लोगों को रमजान की बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ""सभी को रमजान की बधाई। हम पैगंबर मोहम्मद साहब के पवित्र विचारों को याद करते हैं, जिन्होंने सौहार्द, दयालुता व दान के महत्व को उजागर किया। इन गुणों के लिए पवित्र महीना रमजान जाना जाता है।"

Next Story
Share it