भारतीय फैज़ ने रोज़ेदारों को दी इफ़्तार पार्टी, कैम्प में हुआ नमाज़ का आयोजन, यह जान कर योगी आदित्यनाथ का बढ़ सकता है रक्तचाप
BY Jan Shakti Bureau23 May 2018 11:42 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau23 May 2018 5:32 PM GMT
नई दिल्ली: आप को याद होगा पिछले रमजान में उत्तर प्रदेश में सरकारी इफ्तार को लेकर घमासान हुआ था. मामला यहीं नहीं थमा राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यह कह कर संवैधानिक पद की गरिमा मालिया मेट करदी की मैं हिन्दू हु मैं ईद नहीं मनाता. अब योगी आदित्यनाथ को झटका लग सकता है खबर है की रमज़ान उल मुबारक के पवित्र महीने में इंडियन आर्मी की तरफ से रोज़े इफ्तारी के प्रोग्राम का आयोजन किया गया, प्राप्त समाचार अनुसार जम्मू कश्मीर के डोडा जनपद में तैनात 10 RR की यूनिट(राष्ट्रीय राइफल्स) की तरफ से यूनिट ऑफिस में इफ्तार पार्टी दी गई।
रमादान के पावन पर्व में साथ इबादत और रोज़ा इफ़्तार में शामिल होते हुए भारतीय सेना के जवान #सौहार्द #शांति #जम्मूकश्मीर pic.twitter.com/pgH1MqGEau
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 22, 2018
इस इफ्तार पार्टी में रोज़ेदारों के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी शिरकत करी तथा इसके अलावा आर्मी की तरफ से स्थानीय प्रशासन को भी न्यौता दिया गया था जिसमें तमाम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे,इस इफ्तार पार्टी के बाद नमाज़ मग़रिब जमात के साथ कैम्प में ही अदा की गई ।इंडियन आर्मी की तरफ से इफ्तार पार्टी के रूप में स्थानीय लोगों से दोस्ताना माहौल बनाने और उनके दिल जीत की ये शानदार पहल है हर कोई इंडियन आर्मी की इस यूनिट की जमकर तारीफ कर रहा है,ये इफ्तार पार्टी आने वाले दिनोंके शाँति स्थापना में बड़ा सहयोग करेगी।
आर्मी की जानिब से इफ़्तार की दावत देते हुए रोजेदारों को रमजान की मुबारकबाद दी #ZeeVideo @adgpi @MehboobaMufti @rishi_suri pic.twitter.com/k8MIvdhCnk
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) May 22, 2018
राष्ट्रीय राइफल्स को मिल चुकी है बड़ी कामयाबी
पिछले दिनों राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों को गुरुवार दोपहर डोडा के मांजमी इलाके में एक आतंकी ठिकाने की मौजूदगी के इनपुट मिले थे। इस सूचना के बाद जवानों ने यहां सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद एक आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में गोला-बारूद समेत कई अन्य सामान बरामद किए गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि आतंकी ठिकाने से सेना को एक एके-47 और एक एके-56 राइफल और 5 राइफल मैगजीन बरामद हुई हैं।
ग्रेनेड लॉन्चर और जिंदा कारतूस भी बरामद
इसके साथ ही आतंकी ठिकाने से एक ग्रेनेड लॉन्चर, 2 हैंड ग्रेनेड, एके-47 राइफल के 289 जिंदा कारतूस, कंबल, किताबें और कुछ अन्य सामान मिले हैं। सेना के मुताबिक इस सभी सामानों को किसी बड़ी आतंकी साजिश के लिए यहां जमा किये जाने का शक है, जिसके मद्देनजर एजेंसियां इसकी जांच में जुटी हुई हैं। बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में भी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना ने एक बड़े आतंकी ठिकाने को तबाह करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।
Next Story