गुजरात:भाजपा नेता को जनता ने पेड़ से बांध कर की पिटाई: VIDEO देखे
BY Jan Shakti Bureau3 Oct 2017 5:59 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau3 Oct 2017 5:59 PM GMT
अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव होने में अब अधिक समय नही बचा है,प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के गृह राज्य में चुनाव इस साल के अंत में होने को है इस चुनाव को लोकसभा चुनाव के पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है.लेकिन भाजपा नेताओ के खिलाफ आम जनता का गुस्सा सामने आ रहा है,सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ है,ये विडियो वडोदरा का बताया जा रहा है. विडियो में भाजपा पार्षद को लोगो ने पेड़ से बाँध दिया है और भाजपा नेता पर लोग पेड़ से बांधकर गुस्सा उतार रहे है,विडियो में पेड़ से बांधे गये भाजपा नेता का हंसमुख पटेल है और वो वडोदरा का पार्षद भी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्थानीय झील के पास अतिक्रमण हटाने के चलते लोग भाजपा से खासे नाराज थे.
ऐसे में हंसमुख पटेल जब उस जगह का दौरा करने पहुंचे तो उन्हें वहां लोगों ने घेर लिया और एक पेड़ से बांध दिया. पेड़ से बांध कर भाजपा नेता को लोगो ने प्रताड़ित किया और इस घटना से बीजेपी नेता के हाथ में थोड़ी चोटें भी आई हैं, बाद में पुलिस ने पटेल को किसी तरह वहां से बचाकर निकाला. अभी तक भाजपा नेता को बाँधने के आरोप में पुलिस ने किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नही किया है लेकिन इस घटना से भाजपा के खिलाफ जनता में गुस्से के रूप में देखा जा रहा है. गुजरात में दो वर्षो मे सरकार के खिलाफ पटेल,आदिवासी और दलितों ने कई आन्दोलन किये है जिससे विपक्षी कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ माहौल नजर आ रहा है वही भाजपा अपने दुर्ग को बचाने के लिए हरसंभव रणनीति अपना रही है.
Next Story