केंद्रीय मंत्री की खुले में पेशाब करते हुए कैमरे में हुए क़ैद, पढ़ें क्या है पूरा मामला
BY Jan Shakti Bureau30 Jun 2017 12:05 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau30 Jun 2017 12:29 PM GMT
नई दिल्ली। जहाँ मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान पर बड़ा बजट कर रही है वहीँ उसी के मंत्री स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। हाल ही केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की दो तस्वीरे वायरल हो हुई है जिसमे वे खुले में पेशाब करते नज़र आ रहे हैं। हालाँकि अभी यह मालूम नहीं हो सका है कि ये तस्वीरें कब की हैं और किस इलाके की हैं।
Sawach bharat k brand ambassador @RadhamohanBJP iss kriya se water level bhi increase hota hai pic.twitter.com/4874lf6F7n
— Jai Ho (@RahilBeg) June 29, 2017
तस्वीरों में एक व्यक्ति सफ़ेद धोती कुर्ता पहने खुले में पेशाब कर रहा है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह की हैं। बड़े ताज्जुब की बात यह है कि जहाँ केन्द्रिय कृषि मंत्री राधा मोहन पेशाब कर रहे हैं वहीँ करीब में ही उनकी लाल बत्ती लगी गाडी और सुरक्षा गार्ड भी खड़े हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जमकर शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर लोगों ने इसे शेयर करते हुए कहा कि किस तरह एक केंद्रीय मंत्री स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। वहीँ कई यूजर्स ने कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार के मंत्री स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कितने गंभीर हैं।
Next Story