PM का भाई बताने वाले कल्पेश मोदी ने कहा- नरेंद्र मोदी इंसान है या शैतान, जांचना पड़ेगा DNA
BY Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 10:42 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau19 Aug 2017 10:42 AM GMT
खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कज़िन बताने वाले कल्पेश भाटिया मोदी ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कल्पेश मोदी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डीएनए पर सवाल उठाते हुए उसके जांच की बात कर रहे हैं। पीएम मोदी के साथ ही कल्पेश मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी जमकर भड़ास निकाली है। दरअसल कल्पेश भाटिया मोदी ने वीडियो गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 70 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद पोस्ट किया है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने के कारण 11 अगस्त को 30 बच्चों की मौत हो गई थी। इस घटना के सामने आने के बाद मीडिया से लोकर सोशल मीडिया तक पर यूपी के सीएम और बीजेपी सरकार की आलोचनाएं होने लगीं।
कहा गया कि ये सीएम योगी की लापरवाही ही है कि इस तरह से मासूमों की मौत हो गई। वहीं पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा जाने लगा कि पीएम इन मौतों पर खामोश क्यों हैं। इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले और खुद को पीएम मोदी का भाई बताने वाले कल्पेश मोदी ने भी उनपर हमला बोला है।कल्पेश मोदी ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो कह रहे हैं कि गोरखपुर में बच्चों की मौत पर योगी, अमित शाह और पीएम मोदी ने अपने हाथ खड़े कर लिये हैं। अमित शाह कहते हैं कि ऐसे बड़े देश में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। कल्पेश मोदी ने ये भी कहा है कि ये लोग पता नहीं किस तरह की घिनौनी भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए। ये लोग किसी को मरता देखते हैं तो खुश होते हैं। खुद को धार्मिक बताने वाले पीएम मोदी, योगी और अमित शाह का धर्म और इंसानियत से कोई ताल्लुक नहीं है। इन तीनों का डीएनए चेक करना चाहिए जिससे पता चल सके कि ये लोग इंसान भी हैं या नहीं क्योंकि कोई शैतान भी ऐसा नहीं करता है जैसे ये लोग कर रहे हैं।
Next Story