लालू यादव का का बड़ा आरोप: नीतीश कुमार पर भी है धारा 302 का मुक़दमा: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau27 July 2017 10:45 AM IST

X
Jan Shakti Bureau27 July 2017 10:45 AM IST
पटना: राजद के नेता लालू यादव ने कहा की नीतीश कुमार 302 और 307 के आरोपी है | उन्होने कहा की नीतीश कुमार को 302 के तहत सज़ा हो सकता है | लालू यादव आज नीतीश कुमार पर जम के बरसे और कई संगीन आरोप भी लगाए |
लालू यादव ने ये भी कहा की नीतीश कुमार BJP और RSS से मिले हुए हैं, लालू यादव ने ये भी कहा की हमने नीतीश कुमार को इस्तीफ़ा देने से मना भी किया | लालू यादव ने नीतीश कुमार पर काफ़ी तीखी टिपण्णी भी किया और कहा कि नीतीश कुमार का भाजपा से डाइवोर्स हुया था तो हमारे पास आए थे अब फिर से वापस जाएँगे |
Next Story