BREAKING: पाकिस्तान ने बंद की अपनी एयरस्पेस, पांच सितंबर तक रहेगी रोक
BY Jan Shakti Bureau7 Aug 2019 5:17 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau8 Aug 2019 4:49 AM GMT
पाकिस्तान ने पांच सितंबर तक के लिए अपने वायुक्षेत्र के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है। यह रोक सभी एयरलाइंस के लिए है।
भारत के कश्मीर में बड़े बदलाव करने और धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान की ओर से यह कदम उठाया गया है। इस साल पाकिस्तान ने दूसरी बार अपना वायुक्षेत्र बंद किया है। इससे पहले भारतीय वायुसेना के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद भी एयरस्पेस को बंद किया गया था।
Zacharias Men's Reversible Double Layer Raincoat Rainsuit Free Size
Next Story