Janskati Samachar
देश

'राम रहीम ने नहीं होने दी थी सुहागरात, विदाई होते ही मेरी बीवी को ले उड़ा था'

राम रहीम ने नहीं होने दी थी सुहागरात, विदाई होते ही मेरी बीवी को ले उड़ा था
X

नई दिल्‍ली। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद 38 दिनों से फरार चल रही उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। इससे पहले सोमवार रात को टीवी चैनल आज तक को इंटरव्यू दिया। उसने अपने पूर्व पति विश्वास गुप्ता के उन आरोपों का भी जवाब दिया, जिसमें उसने हनीप्रीत और गुरमीत के बीच शारीरिक संबंध होने की बात कही है। इंटरव्यू के दौरान जब हनीप्रीत से उसके पूर्व पति विश्वास गुप्ता को लेकर सवाल हुआ को हनीप्रीत ने कहा कि वो उसके बारे में कोई बात नहीं करना चाहती। हनीप्रीत ने विश्वास का नाम भी लेने से इंकार कर दिया। आखिर क्यों इतना गुस्सा है हनीप्रीत।


सुहागरात तक ना हुई

विश्वास गुप्ता ने कहा था कि उसकी शादी राम रहीम ने ही करवाई थी। 1999 में उसकी शादी हुई लेकिन शादी के बाद हनीप्रीत गुरमीत के साथ ही ज्यादा रही। उसने कहा कि 1999 में उसकी शादी हुई लेकिन गुरमीत बहाने से उसे अपने साथ ही रखता रहा। उसका कहना है कि आखिरकार उसकी शादी टूट गई और ये राम रहीम ने ही तुड़वाई।


क्या बोलीं हनीप्रीत

हनीप्रीत ने विश्वास के आरोपों पर कुछ भी नहीं कहा। उसने कहा कि उसका और गुरमीत का रिश्ता बाप-बेटी का है और ये पवित्र है। साथ ही रेप के दोषी पाए गए गुरमीत पर उसने कहा कि मेरे पापा बेगुनाह हैं। उन्होंने कहा, क्या आरोप लगाने वाली लड़कियां मिलीं? उन हजारों लड़कियों की बात अनसुनी करके सिर्फ एक खत के आधार पर किसी को कैसे गुनहगार ठहराया जा सकता है? मेरे पापा बेगुनाह हैं और आने वाले वक्त में ये साबित भी होगा। हनीप्रीत से भी सुंदर है उसकी बहन, पिता गुरमीत को दे चुके सब कुछ, ये है पूरा परिवार

Next Story
Share it