प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा का मोदी पर हमला, कहा- भारत को हिंदू पाकिस्तान बनता देख चिंता में हूँ!
BY Jan Shakti Bureau13 July 2017 11:31 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau13 July 2017 11:31 AM GMT
मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा है कि भारत को हिदू पाकिस्तान बनता देख मुझे चिंता हो रही है। गुहा ने पीएम मोदी और आरएसएस के संबंधों पर भी हमला करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता प्रधानमंत्री ने पिछले तीन सालों में आरएसएस जैसी संस्था से उचित दूरी बनाई है। रामचंद्र गुहा ने ये बातें पत्रकार बरखा दत्त को दिये एक इंटरव्यू में कही।
"Nitish is a leader without a party; Congress a party minus a leader": @Ram_Guha wants @NitishKumar to lead Congress @themojo_in #OpenMind pic.twitter.com/dJ84vyBtCt
— barkha dutt (@BDUTT) July 12, 2017
आपको बता दें कि रामचंद्र गुहा देश के जाने-माने इतिहासकार और लेखक हैं। चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी वो उनके नेताओं और पार्टी के क्रियाकलापों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। गुहा का वो बयान भी अखबारों की सुर्खिया बना था जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रसे बिना नेता की पार्टी है और नीतीश कुमार बिना पार्टी के नेता, बेहतर होगा कि कांग्रेस नीतीश को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दे। मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए कहा है कि भारत को हिदू पाकिस्तान बनता देख मुझे चिंता हो रही है।
"I worry about India becoming a Hindu Pakistan" says @Ram_Guha "Modi has not done enough to distance himself from RSS" @themojo_in #OpenMind pic.twitter.com/XNtFvPm4TX
— barkha dutt (@BDUTT) July 12, 2017
गुहा ने पीएम मोदी और आरएसएस के संबंधों पर भी हमला करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता प्रधानमंत्री ने पिछले तीन सालों में आरएसएस जैसी संस्था से उचित दूरी बनाई है। रामचंद्र गुहा ने ये बातें पत्रकार बरखा दत्त को दिये एक इंटरव्यू में कही।
Next Story