Janskati Samachar
देश

इस टीचर की गंदी हरकत को देख, आप 'हरामखोर' को याद करने लगेंगे!

इस टीचर की गंदी हरकत को देख, आप हरामखोर को याद करने लगेंगे!
X

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों असम के एक स्कूल टीचर की फोटो वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में यह टीचर अपने स्कूल की लड़कियों के साथ अश्लील तरीके से छूते हुई दिखाई दे रहा है। गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली इन तस्वीरों को देखकर लोगों में भारी आक्रोश है। यह तस्वीरें फिल्म नवाजुद्दीन की फिल्म 'हरामखोर' की भी याद दिला रही हैं जिसमें नवाज को अपने ही स्कूल की एक छात्रा से प्यार हो जाता है।


Image Title



यह घटना असम के हैलाकांडी जिले के काटलीचेरा कस्बे की है। टीचर का नाम फैजुद्दीन बताया जा रहा है। इस टीचर ने स्कूल की लड़कियों को कभी गोदी में बैठा करके तो कभी उसके वक्षस्थल पर हाथ रखकर अश्लील तरीके से फोटोशूट कराया है। खास बात यह है कि इन तस्वीरों को खुद इस टीचर ने ही फेसबुक पर डाला जिसके बाद ये मामला सामने आया। पुलिस ने क्यों नहीं किया गिरफ्तार हैरानी की बात यह है कि लड़की के माता-पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने इस टीचर को गिरफ्तार करने की जगह बस पूछताछ करके छोड़ दिया।



Image Title


लोग पुलिस पर इस शिक्षक को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि शिक्षक ने क्या कहकर छात्राओं को इस फोटोशूट के लिए तैयार किया था। बदनाम रहा है यह टीचर बता दें कि इससे पहले भी इस टीचर पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। स्कूल की ही एक महिला टीचर के साथ शख्स ने दुराचार करने की कोशिश की थी जिसके बाद गुस्साए लोगों ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया था और जमकर पिटाई की थी।

Next Story
Share it