Janskati Samachar
देश

देश की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है,जुमलेबाजी से देश नहीं चलता- संदीप यादव

देश की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है,जुमलेबाजी से देश नहीं चलता- संदीप यादव
X

पटना : राजद नेता संदीप यादव ने लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा पे तंज कसते हुए कहा की ये अहंकार और जुमलो की हार है ,देश की जनता ने पूरी तरह से भाजपा को नकार दिया है| भाजपा के झूठे वादों से तंग आकर बिहार और यूपी की जनता ने आज उनको हार आइना दिखाया,जो जनता के भावनाओ से खेलने का कार्य करेगा युवाओ की उम्मीदों का मजाक उडाएगा उसका परिणाम उसके सामने होगा | यादव ने कहा की भाजपा हर मोर्चे पे फेल है चाहे वो शिक्षा का मुद्दा हो चाहे वो विकास का मुद्दा हो चाहे वो देश की जमीनी समस्याओ का मुद्दा हो ,भाजपा ने हर मुद्दे पे देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पे वार करते हुए कहा की प्रधानमंत्री के भाषण और कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कोई अंतर नहीं है ,देश जान रहा है की इन्होने 4 साल में विकास के नाम पे देश की जनता को ठगने का कार्य किया है ,तो वही युवाओ को रोजगार के नाम पे पकौड़ा बेचवाना चाहां है ,पर युवाओ ने एक मंच पे आके उनको मुहतोड़ जवाब देने का कार्य किया जिसका नतीजा यूपी बिहार के लोकसभा उपचुनाव में देखने को मिला है |



संदीप ने बिहार मुख्यमंत्री नितीश कुमार पे भी सवाल खड़ा करते हुए कहा की नितीश सरकार में आज बिहार का नौजवान शिक्षा के लिए भटक रहा है ,उसको रोजगार के लिए अन्य राज्यों में भटकना पड़ रहा है ,उसके बाद भी रोजगार नहीं मिल रहा है,तो वही बिहार में दलितों पे अत्यचार एक बार फिर बढ़ गया है |बिहार की जनता नितीश कुमार को माकूल जवाब देगी जैसे अररिया और जहानाबाद में दिया और एक बार फिर राजद सत्ता पे वापसी करेगी|यादव ने कहा की आज तेजश्वी को पूरा बिहार अपना नेता मान रहा है और उनको मुख्यमंत्री के रूप में देख रहा है ,इस उम्मीद के साथ की बिहार में आशा की नयी किरण तेजस्वी यादव के रूप में ही आ सकती है |



Next Story
Share it