Janskati Samachar
देश

2019 का दंगल: BJP विधायक बोला 2019 में मुकाबला 'इस्लाम' बनाम 'भगवान' होगा, अलका बोलीं, 'इसके मुंह पर थूकती हूं'

2019 का दंगल: BJP विधायक बोला 2019 में मुकाबला इस्लाम बनाम भगवान होगा, अलका बोलीं, इसके मुंह पर थूकती हूं
X

नई दिल्ली: जैसे जैसे 2019 का चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे नेताओं की बयानबाजी शुरू हो गई है। यूपी के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 2019 का मुकाबला इस्लाम और भगवान के बीच होगा। इस पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भाजपा विधायक को जमकर फटकार लगाई है।




गौरतलब है कि भाजपा विधायक ने कहा था कि ये विपक्षी राष्ट्रविरोधी है, इनका आका किसी का इस्लाम में बैठा है, किसी का इटली में बसता है…2019 का चुनाव इस्लाम बनाम भगवान होने जा रहा है. इसलिए भारत के लोग निर्णय कर लेना कि इस्लाम जीतेगा या भगवान जीतेगा' भाजपा विधायक के इस विवादित बयान पर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने भाजपा के इस विधायक को फटकारते हुए कहा कि इस BJP के विधायक के मुँह पर "आ थू" थूकती हुन मैं, यह ज़ाहिल भाजपा का विधायक देश में आग लगाने पर तुले हैं,और उम्मीद करते हैं कि हम खमोश से बैठ कर इनके तमाशों को यूं ही देखते रहेगें।




अलका लांबा ने इस तरह की बयानबाजी करने वाले नेताओं पर अफसोज जाहिर करते हुए कहा कि कैसे कैसे गिरे हुए लोग लोकसभा और विधानसभाओं में पहुँच चुके हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की यह विधायक देश में समाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाती रही हैं। और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ बोलती रही हैं।

Next Story
Share it