वीडियो: बेटों ने की हैवानियत की हद पर, बाप को सड़क पर घसीटते हुए की पिटाई: जानिए फिर क्या हुआ
BY Jan Shakti Bureau14 July 2017 3:54 PM IST

X
Jan Shakti Bureau14 July 2017 3:54 PM IST
कर्नाटक के बगालकोट से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिये सामने आया है। इस वीडियो में एक 75 साल के बुजुर्ग को उसके दाे बेटे कथित रूप से बुरी तरह से पीटते हुए नजर अा रहे हैं। मामला प्रॉपर्टी के बंटवारे से जुड़ा हुआ है। दरअसल बंगालकोट के रहने वाले इस बुजुर्ग ने अपनी प्रॉपर्टी का बंटवारा करने से इंकार कर दिया।
जो उनके बेटों को बर्दाश्त नहीं हुआ। बाप के इंकार से गुस्साए बेटाें ने उन्हें सड़क पर घसीट-घसीट कर पीटा। वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि एक बेटा बुजुर्ग के पेट पर बैठा है, ताे दूसरा उसके पैर बांध रहा है। इस दौरान वहां कई लोग खड़े हुए नजर आ रहे है, लेकिन जब बेटे बेरहमी से अपने पिता को पीट रहे हैं तो भीड़ में से कोई भी शख्स भी उन्हें इन दरिंदे बेटों से बचाने के लिए सामने नहीं आया।
इस दौरान बुजर्ग बेटों के चुंगल से निकलने की पूरी कोशिश करता है लेकिन हर बार वो इसमें नाकाम रहता है। सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना की वीडियो को शेयर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दे रहें है।
Next Story