Janskati Samachar
राजनीति

झारखंड: BJP नेता ने पार की दरिंदगी की सीमा, 4 गोली मार कर की हत्या, बचने के लिए अपनी कार पर भी गोली चलवाई

हत्या काफी बर्बर तरीके से की गई थी। सबसे पहले तो युवक को गोली मारी गई फिर उसके सिर पर गाड़ी चढ़ा दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई। ये हत्या बीजेपी नेता राजेश सिंह ने की थी।

झारखंड: BJP नेता ने पार की दरिंदगी की सीमा, 4 गोली मार कर की हत्या, बचने के लिए अपनी कार पर भी गोली चलवाई
X

मशेदपुर: बीजेपी नेता राजेश सिंह ने चिंकी यादव नाम के युवक को अपनी गाड़ी से ठोकर मारी और 300 मीटर तक उसको खदेड़ा दिया। फिर सड़क पर गिरने पर उस पर चार गोली मारी। जब दिल नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचला। उसके बाद अपनी गाड़ी को बैक कर उसके सिर पर चढ़ा दी। उसके बाद राजेश खुद अपनी गाड़ी पर गोली चला कर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाने लगे कि हम पर गोली चली है। पुलिस ने जब इस पूरे मामले में जांच की तो सच बाहर आ गया।

क्या है ये पूरा मामला

दरअसल झारखंड के मशेदपुर के मानगो में शातिर अपराधी चिंकी यादव की शुक्रवार रात को हत्या कर दी गई। हत्या काफी बर्बर तरीके से की गई थी। सबसे पहले तो उसे गोली मारी गई फिर उसके सिर पर गाड़ी चढ़ा दी गई। जिससे उसकी मौत हो गई। ये हत्या बीजेपी नेता राजेश सिंह ने की थी। जो कि जांच के बाद अब साबित हो चुका है।

BJP नेता राजेश सिंह ने हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए नाटक किया था।

हत्या के बाद वे एमजीएम थाना पहुंचे थे और पुलिस से कहा कि अज्ञात लोगों ने हम पर गोली चलाई है। गाड़ी में गोली के निशान भी मौजूद थे। थाने में नेता जी के समर्थक भी पहुंचने लगे कि नेता जी पर गोली चली है। इसी तरह थाने में ड्रामा चलता रहा।

पुलिस ने ऐसे कर दिया घटना का खुलासा

उसी वक्त पुलिस को सूचना मिली कि मानगो में ही शातिर अपराधी चिंकी यादव की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने हत्या और गोली कांड को एक साथ, एक समय और एक ही घटना स्थल से मिलान करके देखा तो सच सामने आ गया। उसके बाद रात में ही बीजेपी नेता से पुलिस थाने में सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने सब कुछ सच-सच उगल दिया। आरोपी ने बताया कि हत्या में 8 लोग शामिल थे। पुलिस ने इसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया है और 9 एमएम की दो पिस्टल भी बरामद की जिससे गोली चली थी।

बीजेपी नेता ने बर्बरता से की थी हत्या

दरअसल, बीजेपी नेता राजेश ने चिंकी यादव को अपनी गाड़ी से ठोकर मारी और 300 मीटर तक उसको खदेड़ा था। फिर सड़क पर गिरने पर उस पर चार गोली मारी। जब दिल नहीं भरा तो पत्थर से सिर कुचला। उसके बाद अपनी गाड़ी को बैक कर उसके सिर पर चढ़ा दी। उसके बाद राजेश खुद अपनी गाड़ी पर गोली चला कर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाने लगे कि हम पर गोली चली है।

वहीं इस पूरे मामले में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट का कहना है कि मानगो में एक अपराधी चिंकी यादव का मर्डर हुआ था। साथ ही उसी वक्त एक बीजेपी नेता राजेश सिंह पर गोली चली जिन पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं। जब नेता जी पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या करवाने की बात स्वीकार कर ली। इस वारदात में कुल 8 लोग शामिल थे। उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Next Story
Share it