Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

EXCLUSIVE: पेड़ से उतरने के लिए चाची से टॉफी मांगने वाला सैफई का टीपू, कैसे बना भारत के सबसे बड़े राज्य का CM अखिलेश

अखिलेश यादव उर्फ टीपू का जन्म 1 जुलाई, 1973 को यूपी के इटावा जिले में एक छोटे से गांव सैफई में हुआ. यह वही सैफई है जहां हर साल एक रंगारंग कार्यक्रम होता था और फिल्मी जगत की मशहूर हस्तियां अपनी कलाकारी का हुनर दिखाकर लाखों रुपए कमाकर ले जाती थीं. सैफई महोत्सव में बड़े-बड़े नेताओं और बिजनेसमैनों का जमावड़ा लगता था.

EXCLUSIVE: पेड़ से उतरने के लिए चाची से टॉफी मांगने वाला सैफई का टीपू, कैसे बना भारत के सबसे बड़े राज्य का CM अखिलेश
X

लखनऊ: करीब तीन दशक पुरानी बात है, पेड़ पर चढ़ा एक लड़का अपनी चाची के सामने अड़ गया कि जब तक उसे टॉफी नहीं मिलेगी, वह पेड़ से नीचे नहीं उतरेगा. ये लड़का कोई और नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार का चश्म-ओ-चिराग है.

बचपन में लोग उसे टीपू बुलाते थे लेकिन आज संविधान से लेकर संसद के गलियारों तक दुनिया उन्हें अखिलेश यादव के नाम से जानती है. जिन चाची के सामने वह अपने बचपन में टॉफी के लिए अड़ गए थे, वह कोई और नहीं बल्कि उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव की पत्नी सरला यादव थीं. हालांकि आज शिवपाल और उनके परिवार से अखिलेश के रिश्ते बहुत मधुर नहीं हैं.

बचपन का टीपू कैसे यूपी की सियासत का राजा बना और कैसे इस राजा की कुर्सी पर परिवार और पार्टी के कुछ नेताओं की नजर लगी, यह एक दिलचस्प और विवादों से भरी कहानी है.

अखिलेश यादव उर्फ टीपू का जन्म 1 जुलाई, 1973 को यूपी के इटावा जिले में एक छोटे से गांव सैफई में हुआ. यह वही सैफई है जहां हर साल एक रंगारंग कार्यक्रम होता था और फिल्मी जगत की मशहूर हस्तियां अपनी कलाकारी का हुनर दिखाकर लाखों रुपए कमाकर ले जाती थीं. सैफई महोत्सव में बड़े-बड़े नेताओं और बिजनेसमैनों का जमावड़ा लगता था.



Next Story
Share it