Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

EXCLUSIVE: पेड़ से उतरने के लिए चाची से टॉफी मांगने वाला सैफई का टीपू, कैसे बना भारत के सबसे बड़े राज्य का CM अखिलेश

अखिलेश यादव उर्फ टीपू का जन्म 1 जुलाई, 1973 को यूपी के इटावा जिले में एक छोटे से गांव सैफई में हुआ. यह वही सैफई है जहां हर साल एक रंगारंग कार्यक्रम होता था और फिल्मी जगत की मशहूर हस्तियां अपनी कलाकारी का हुनर दिखाकर लाखों रुपए कमाकर ले जाती थीं. सैफई महोत्सव में बड़े-बड़े नेताओं और बिजनेसमैनों का जमावड़ा लगता था.

चाचा शिवपाल ने ही टीपू को दिलाया था मिलिट्री स्कूल में दाखिला

टीपू के स्कूल की पढ़ाई राजस्थान के धौलपुर मिलिट्री स्कूल से हुई. चाचा शिवपाल ही उन्हें इटावा से वहां लेकर गए थे. स्कूल में दाखिले से जुड़ी सारी औपचारिकताएं चाचा शिवपाल ने ही पूरी की थीं क्योंकि मुलायम सिंह अपनी राजनीति में व्यस्त थे. स्कूल की पढ़ाई करने के बाद टीपू ने सिविल इनवायरमेंट इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की.

बाद में वह सिडनी यूनिवर्सिटी से इनवायरमेंट इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए. सिडनी में पढ़ाई के दौरान उन्हें पॉप म्यूजिक का चस्का लगा. उन्हें किताबों और फिल्मों का भी शौक है. ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई जारी रहने तक उन्होंने अपनी पहचान छुपा कर रखी और किसी को नहीं बताया कि वह भारतीय राजनीति में नेताजी के नाम से प्रसिद्ध मुलायम सिंह यादव के बेटे हैं.

मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में टीपू ने कई बार इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें कभी नहीं पता था कि वह राजनीति में आएंगे. बस एक बार चुनाव लड़ने के लिए पिता का आदेश आया और वह सब छोड़कर यूपी लौट आए.




Next Story
Share it