Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

EXCLUSIVE: पेड़ से उतरने के लिए चाची से टॉफी मांगने वाला सैफई का टीपू, कैसे बना भारत के सबसे बड़े राज्य का CM अखिलेश

अखिलेश यादव उर्फ टीपू का जन्म 1 जुलाई, 1973 को यूपी के इटावा जिले में एक छोटे से गांव सैफई में हुआ. यह वही सैफई है जहां हर साल एक रंगारंग कार्यक्रम होता था और फिल्मी जगत की मशहूर हस्तियां अपनी कलाकारी का हुनर दिखाकर लाखों रुपए कमाकर ले जाती थीं. सैफई महोत्सव में बड़े-बड़े नेताओं और बिजनेसमैनों का जमावड़ा लगता था.

38 साल की उम्र में यूपी के मुख्यमंत्री बने थे अखिलेश यादव

अखिलेश ने लोकसभा में हैट्रिक मारते हुए 2009 में एक बार फिर जीत हासिल की. इस बार की जीत ने अखिलेश को विरोधियों के चेहरे का सबसे बड़ा सवाल बना दिया. अब विरोधी नेता भी अखिलेश में अपना राजनीतिक प्रतिद्वंदी देखने लगे थे.

जब तक विरोधी अपने सवालों के माकूल जवाब ढूंढ पाते तब तक यूपी के सियासी गलियारों में एक बड़ा धमाका हुआ.10 मार्च 2012 को अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का नेता चुन लिया गया. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी भारी बहुमत से जीती.

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र वाले देश ने अपने सबसे बड़े राज्य की मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर अखिलेश यादव को बैठा दिया. यूपी की 404 सीटों में से 224 जीत कर समाजवादी पार्टी सत्ता पर कबिज हो गई. 15 मार्च, 2012 को अखिलेश यादव ने 38 साल की उम्र में यूपी के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.

हालांकि चाचा शिवपाल नहीं चाहते थे कि अखिलेश मुख्यमंत्री बनें लेकिन किसी तरह उन्हें मनाकर अखिलेश को सत्ता सौंप दी गई. यह वह दौर था जब अखिलेश यादव टीपू से टीपू सुल्तान बन चुके थे.



Next Story
Share it