Janskati Samachar
ज्योतिष ज्ञान

योगी करें सो पुण्य, अखिलेश कीं करे जो पाप। चौधरी शम्श

योगी करें सो पुण्य, अखिलेश कीं करे जो पाप। चौधरी शम्श
X

जब विश्व में सर्वाधिक वृक्षारोपण का रिकार्ड बनाने वाले, पर्यावरण प्रेमी, पुर्व मुख्यमंत्री श्री मा० अखिलेश यादव ने काॅवड़ यात्रा के दौरान डीजे पर प्रतिबंध लगाया तो अंध भक्तों ने उन्हें हिंदू विरोधी का तमगा दे दिया और मिडिया ने भी अखिलेश सरकार को "हिन्दू विरोधी" साबित करने के लिए पूरा जोर लगा दिया।


वहीं जब वर्तमान में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मा०आदित्यनाथ योगी जी ने काॅवड़ यात्रियों के डीजे पर प्रतिबंध लगाया तो तमाम अंधभक्त कहते हैं कि ये पर्यावरण के लिये अच्छा है और मिडिया के लिए अब यह कोई मुद्दा ही नहीं है । देश की मिडिया ने अपना ज़मीर भाजपा के हाथों में गिरवी रख कर पालतू तोता बनकर जो भाजपा सबक़ बता रही है मिडिया उसी को दोहरा रही है और गा रही है । देश की मिडिया भाजपा प्रवक्ता का रोल बखूबी निभा रही है ।

Next Story
Share it