शराब के नशे में सरेआम बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने लगी युवती, वीडियो वायरल
BY Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 10:23 AM IST

X
Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 10:23 AM IST
शराब का नशा एक युवती पर इस कदर छाया कि सार्वजनिक जगह पर ही वह अपने बॉयफ्रेंड पर अंतरंग के लिए दवाब डालने लगी और निर्वस्त्र हो गई. हालांकि बॉयफ्रेंड ने उसे ऐसा करने से मना किया, पर वह नहीं मानी।
घटना उत्तरी-पश्चिमी इटली के जेनोआ इलाके की है। यहां शराब के नशे में धुत महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अंतरंग होने के लिए बहुत जबर्दस्ती की।अंग्रेजी वेबसाइट द सन की खबर के अनुसार इस जेनोआ इलाके बहुत से लोग रहते हैं।
जिसके कारण यहां के लोगों को महिला की इस हरकत से परेशानी हुई तो पास में जाने वाले एक व्यक्ति ने महिला का वीडियो बनाया और लोकल मीडिया को दे दिया, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
वायरल वीडियो की फोटेज के अनुसार महिला सार्वजनिक जगह पर बैठे हुई थी और अंतरंग होने के लिए अपने बॉयफ्रेंड को लुभाने और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगी। वहीं उसका बॉयफ्रेंड उसके दूर हटने की कोशिश करता है।
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में मौजूद लोगों ने नगर निगम में महिला की शिकायत कर दी है। इस तरह से सार्वजनिक जगह पर सेक्स करना गैरकानूनी है।
Next Story