Home > भोजपुरी सिनेमा > VIRAL VIDEO: मौलाना बन कर घूम रहा था RSS का एजेंट, रंगे हाथों पकड़ा गया: जानिए फिर क्या हुआ
VIRAL VIDEO: मौलाना बन कर घूम रहा था RSS का एजेंट, रंगे हाथों पकड़ा गया: जानिए फिर क्या हुआ
BY Jan Shakti Bureau4 Aug 2017 4:45 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau4 Aug 2017 4:45 AM GMT
वेब डेस्क। कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं जिसमें बीजेपी और आरएसएस के वर्कर कभी बुरका पहन कर तो कभी मुस्लिम समुदाय में धार्मिक तौर पर पहने जाने वाली टोपी लगाकर अपराध को अंजाम देते पकड़े गए हैं. ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मुस्लिम धार्मिक लिबास में डाढ़ी रखे और साफा-टोपी पहने मौलाना के भेष में एक व्यक्ति से जब इशा और मगरिब की नमाज का वक्त पूछा गया तो वो सही जवाब नहीं दे सका.
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति संघ का एजेंट है जिसने मुखबिरी और गलत काम के लिए मौलाना का भेष धारण किया है. जानकारी के मुताबिक इस युवक ने किसी आतंकी अपराध को अंजाम देने के लिए मौलाना का भेष धारण किया है ताकि अपराध करने के बाद एक समुदाय को बदनाम किया जा सके.आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं जिसमें सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए RSS AGENT एक मंदिर में बीफ फेकते पकड़ा गया था.
इसके अलावा ट्रिपल तलाक पर अपने पक्ष में फैसला आने को लेकर वाराणसी में बुरका पहले मुस्लिम महिलाओं द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ते हुए खबर पूरे भारत में छाई रही. बाद में उस महिला की कुछ फोटो वायरल हुई जिसमें उसे हिंदू महिला बताया गया. भेष बदले उस महिला को बीजेपी ऐजेंट बताते हुए मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने का आरोप लगा.
Next Story