Sukesh Chandrasekhar के साथ Jacqueline Fernandez की इंटिमेट फोटो ने मचाया बवाल, एक्ट्रेस ने जारी किया स्टेटमेंट
Sukesh Chandrasekhar ke saath Jacqueline fernandez ki Sexy Photo Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (jacqueline fernandez) काफी टाइम से कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (jacqueline fernandez sukesh chandrasekhar) के साथ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है.

Sukesh Chandrasekhar ke saath Jacqueline fernandez ki Sexy Photo Viral: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (jacqueline fernandez) काफी टाइम से कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर (jacqueline fernandez sukesh chandrasekhar) के साथ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थी. जिसमें ठग जैकलीन को किस (Sukesh Chandrasekhar ke saath Jacqueline fernandez ki Sexy Photo Viral) करते हुए नजर आ रहे थे. वहीं एक बार फिर से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है. जिसमें सुकेश उन्हें किस करते हुए नजर आ रहे है.
#JacquelineFernandez and #SukeshChandrasekhar's new romantic picture goes viral! pic.twitter.com/vphXvea8dr
— ETimes (@etimes) January 8, 2022
इस बार एक्ट्रेस के गले पर लव बाइट भी साफ दिखाई दे रहा है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसके बाद एक्ट्रेस के बारे में तरह-तरह की बातें हो रही है. इसे देखते हुए इतने वक्त के बाद जाकर जैकलीन ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम (jacqueline instagram post) पर हाथ जोड़ते हुए एक पोस्ट शेयर किया है और मीडिया से अपील की है कि उनकी प्राइवेट तस्वीरें सर्क्युलेट न करें.
जैकलीन ने (jacqueline fernandez statement) पोस्ट में लिखा है कि - 'इस देश के लोगों ने मुझे हमेशा प्यार और इज्जत दी है. इसमें मेरे मीडिया के दोस्त भी शामिल हैं जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि मेरे दोस्त और फैंस मेरे साथ हैं. मैं अपने सभी मीडिया दोस्तों से ये गुजारिश करना चाहती हूं कि मेरी कोई भी तस्वीर इस तरह से सर्क्युलेट ना करें जो मेरी प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस में दखल दे रही है. आप अपने किसी परिवार वाले या फिर करीबी के साथ भी ऐसा नहीं करेंगे. मुझे उम्मीद है कि आप मेरे साथ भी ऐसा नहीं करेंगे. इंसाफ में विश्वास है और उम्मीद है कि मुझे भी मिलेगा. शुक्रिया.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी (ED) ने हाल ही में जैकलिन फर्नांडिस (Actress Jacqueline) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) से रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह द्वारा दायर एक मामले की जांच में पूछताछ की थी. जिसमें दावा किया गया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने सरकारी अधिकारी होने का दावा करते हुए उनसे 200 करोड़ रुपये की ठगी की थी. सुकेश ने कथित तौर पर कहा था कि वह शिविंदर की जमानत करा सकता है. एक्ट्रेस जैकलीन ने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपना बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो 2017 से सुकेश से संपर्क में हैं. उसने अपना परिचय दिवंगत जयललिता के परिवार से बताया था और ये भी कहा था कि वो सन टीवी का मालिक है.
Gopalganj News: गोपालगंज में विजयीपुर प्रखंड में प्रखण्ड स्तरीय खेल...
9 Feb 2022 1:29 PM GMTArfa Khanum Sherwani Biography in Hindi || आरफ़ा ख़ानम शेरवानी का जीवन ...
21 Jan 2022 6:58 PM GMTShehnaaz Gill Boring Day Song: Shehnaaz Gill के Boring Day वाले डायलॉग ...
21 Jan 2022 12:06 PM GMTManish Singh News: सपा प्रवक्ता मनीष सिंह बोले- योगी सरकार में अपराधी...
20 Jan 2022 12:56 PM GMTAparna Yadav Join BJP? बीजेपी में शामिल होंगी मुलायम सिंह यादव की छोटी ...
18 Jan 2022 7:02 PM GMT