Janskati Samachar
Top News

खौफनाक : भोपाल में 2 दिन की बच्ची पर 100 से अधिक बार किया पेचकस से वार, मंदिर के पास फेंका था शव

खौफनाक :  भोपाल में 2 दिन की बच्ची पर 100 से अधिक बार किया पेचकस से वार, मंदिर के पास फेंका था शव
X

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के बोपाल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दो दिन की बच्ची को एक पेंचकस की मदद से बच्ची के शरीर पर 100 से अधिक बार वार किया गया था। भोपाल के अयोध्या नगर में एक मंदिर के बगल में एक शॉल में लिपटी बच्ची की लाश पड़ी मिली थी।

रिपोर्ट के अनुसार, दो सप्ताह में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवजात बच्ची की यह तीसरी हत्या है। पुलिस अभी तक शिशु की पहचान नहीं कर सकी है। अयोध्या नगर एसएचओ रेणु मुरब ने कहा कि पुलिस को गुरुवार (24 सितंबर) सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली कि एक लिपटा हुआ बच्चा एक मंदिर के बगल में पड़ा हुआ है।

जब वे शिशु पर लिपटे कपड़े को हटा कर देख रहे थे, तब पुलिस उसे देखकर हैरान रह गई, क्योंकि उसके शरीर पर पेंचकस से कई सारे घाव किए गए थे। हालांकि, पुलिस को शुरुआत में लगा कि किसी ने रात में नवजात को मंदिर के पास छोड़ दिया था और जानवरों ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया लेकिन ऑटोप्सी सर्जन ने खुलासा किया कि उसे कम से कम 100 बार पेचकस से मारा गया है। पुलिस का मानना ​​है कि बच्चा घर पर पैदा हुआ था।

इस बीच, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाल रही है।

Next Story
Share it