मोदी को भाई मानने वाली इस पाकिस्तानी महिला की हुई हत्या? कनाडा में मिला शव
Karima Baloch Found Dead: बलूचिस्तान (Balochistan) के मुद्दों के लिए आवाज़ उठाने वालीं एक्टिविस्ट करीमा बलोच कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पायी गयी हैं. करीमा की मौत के पीछे पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI का हाथ बताया जा रहा है.

मोदी को भाई मानने वाली इस पाकिस्तानी महिला की हुई हत्या? कनाडा में मिला शव
जनशक्ति: पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज़ उठाने वालीं बलूचिस्तान की एक्टिविस्ट करीमा बलोच (Karima Baloch) की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. करीमा रविवार को लापता हो गयी थीं और उनकी तलाश की जा रही थी. करीमा का शव टोरंटो से बरामद किया गया है. फ़िलहाल करीमा की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन इसके पीछे पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI का हाथ होने की बातें सामने आ रही हैं. करीमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भाई मानती थीं और 2016 में रक्षाबंधन पर उन्होंने पीएम के लिए राखी भेजी थी.
CNN के मुताबिक करीमा बलोच रविवार शाम को लापता हो गयी थीं और तभी से पुलिस उन्हें तलाश कर रही थी. उन्हें शाम तीन बजे के आसपास अंतिम बार देखा गया था जिसके बाद एक अनजान शख्स के साथ उन्हें जाते देखा गया था. करीमा के परिवार ने उनका शव बरामद हो जाने की पुष्टि कर दी है. करीमा बलोच को पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ सबसे मुखर आवाज माना जाता था.
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भी बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी. संदिग्ध परिस्थितियों में हुई उनकी मौत को लेकर पाकिस्तान सरकार और उनकी खुफिया एजेंसी आईएसएई के ऊपर भी संदेह जताया जा सकता है. बीबीसी ने भी 2016 में करीमा बलोच को दुनिया की 100 सबसे प्रेरणादायक और प्रभावशाली महिलाओं में से एक के रूप में नामित किया गया था.
मोदी से की थी मदद की अपील
बता दें कि साल 2016 में करीमा बलोच ने पीएम मोदी को भाई बताते हुए कहा था- 'रक्षाबंधन के दिन बलूचिस्तान की एक बहन भाई मानकर आपसे कुछ कहना चाहती है. बलूचिस्तान में कितने ही भाई लापता हैं. कई भाई पाक सेना के हाथों मारे गए हैं. बहनें आज भी लापता भाइयों की राह तक रही हैं. हम आपको ये कहना चाहते हैं कि आपको बलूचिस्तान की बहनें भाई मानती हैं, आप बलोच नरसंहार, युद्ध अपराध और मानवाधिकार हनन के खिलाफ अंतराष्ट्रीय मंचों पर बलोचों और बहनों की आवाज बनें.'
इससे पहले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर व बलूचिस्तान के लिए स्वतंत्रता का समर्थन किया था. स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने इन क्षेत्रों का उल्लेख किया था.
शुभी फाउंडेशन ने डी. ए. वी. स्कूल नरेला में मुफ्त पुस्तक व् स्कूल...
20 May 2022 11:47 AM GMTGopalganj News: गोपालगंज में विजयीपुर प्रखंड में प्रखण्ड स्तरीय खेल...
9 Feb 2022 1:29 PM GMTPriyanka Chopra Nick Jonas: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बनीं मां, पोस्ट...
22 Jan 2022 4:00 AM GMTElon Musk Biography in Hindi: एलन मस्क का जीवन परिचय
21 Jan 2022 7:36 PM GMTArfa Khanum Sherwani Biography in Hindi || आरफ़ा ख़ानम शेरवानी का जीवन ...
21 Jan 2022 6:58 PM GMT