Unlock-5.0 Guidelines: कई अन्य छूट के साथ जारी हुई अनलॉक-5 की गाइडलाइन, दिखिए क्या खुलेगा हुए किस पर रहेगी पाबन्दी
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने अनलॉक 5 (Unlock 5) के लिए गाइडलाइंस (Unlock 5.0 Guidelines) जारी कर दी हैं. गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक अनलॉक-5 में सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स (Cinema Halls & Multiplexes) 50 प्रतिशत सीटों के साथ खोले जाएंगे. 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेनमेंट पार्कों को खोला जाएगा. स्वीमिंग पूल्स को खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए खोला जाएगा. सिनेमा हॉल, थियेटर्स, मल्टीप्लेक्स को लेकर जल्द ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय गाइडलाइंस जारी करेगा.
15 अक्टूबर के बाद अनलॉक 5 में स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने का फैसला राज्य सरकारों को दिया गया है. इसके लिए अभिभावकों की रजामंदी भी जरूरी होगी. स्कूल या शैक्षणिक संस्थान खोलने का फैसला संबंधित संस्था, मैनेजमेंट का होगा. ये फैसला तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा. जो स्कूल ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं वहां यदि छात्र स्कूल न पहुंचकर ऑनलाइन क्लास करना चाहें तो उन्हें इसकी पूरी छूट होगी.
समारोह में रखना होगा इस बात का ध्यान
सामाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, राजनैतिक और अन्य कार्यक्रमों में सिर्फ 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. ऐसे कार्यक्रमों में कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के शामिल होने पर सख्त पाबंदी रहेगी. बंद जगहों पर 200 लोगों की क्षमता वाले हॉल में आधे लोगों को जाने की इजाजत होगी. ऐसी जगहों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग करना, थर्मल स्कैनिंग और हैंड वॉश और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा.
भारत सरकार ने कंटेनमेंट जोन में जारी सख्त लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. व्यवसाय से व्यवसाय (बी 2 बी) प्रदर्शनियों को 15 अक्टूबर से खोलने की अनुमति होगी, जिसके लिए वाणिज्य विभाग द्वारा एसओपी जारी की जाएगी.
ऐसे लोगों को घर में रहने की सलाह
इसके अलावा गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अलावा सभी प्रकार की अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर फिलहाल पाबंदी रहेगी. राज्य और राज्य के बाहर किसी सामान या व्यक्ति की किसी भी प्रकार की आवाजाही पर रोक नहीं होगी न ही किसी प्रकार की अनुमति या पास की जरूरत होगी. 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों, दूसरी बीमारियों से पीड़ित लोग, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को बहुत जरूरी काम के अलावा घर में रहने की सलाह दी गई है.
अनलॉक के इस चरण में दुर्गा पूजा, नवरात्रि, दशहरा जैसे कई बड़े त्योहार होने वाले हैं ऐसे में सरकार की एसओपी में इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के साथ त्योहारों को भी हर्षोल्लास से मना सकें. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.
अनलॉक 4 (Unlock 4 Guideliens) में केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर आंशिक रियायत दी थी. 21 सितंबर से देशभर में आंशिक तौर पर स्कूल खोले जा रहे हैं हालांकि अभी भी ज्यादातर राज्यों में स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद हैं.
शुभी फाउंडेशन ने डी. ए. वी. स्कूल नरेला में मुफ्त पुस्तक व् स्कूल...
20 May 2022 11:47 AM GMTGopalganj News: गोपालगंज में विजयीपुर प्रखंड में प्रखण्ड स्तरीय खेल...
9 Feb 2022 1:29 PM GMTPriyanka Chopra Nick Jonas: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा बनीं मां, पोस्ट...
22 Jan 2022 4:00 AM GMTElon Musk Biography in Hindi: एलन मस्क का जीवन परिचय
21 Jan 2022 7:36 PM GMTArfa Khanum Sherwani Biography in Hindi || आरफ़ा ख़ानम शेरवानी का जीवन ...
21 Jan 2022 6:58 PM GMT
Gopalganj News: गोपालगंज में विजयीपुर प्रखंड में प्रखण्ड स्तरीय खेल...
9 Feb 2022 1:29 PM GMTArfa Khanum Sherwani Biography in Hindi || आरफ़ा ख़ानम शेरवानी का जीवन ...
21 Jan 2022 6:58 PM GMTShehnaaz Gill Boring Day Song: Shehnaaz Gill के Boring Day वाले डायलॉग ...
21 Jan 2022 12:06 PM GMTManish Singh News: सपा प्रवक्ता मनीष सिंह बोले- योगी सरकार में अपराधी...
20 Jan 2022 12:56 PM GMTAparna Yadav Join BJP? बीजेपी में शामिल होंगी मुलायम सिंह यादव की छोटी ...
18 Jan 2022 7:02 PM GMT