Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: पति ने भाजपा नेता के साथ रंगरेलिया मनाते पत्नी को पकड़ा, विडियो हुआ वायरल !
योगीराज: पति ने भाजपा नेता के साथ रंगरेलिया मनाते पत्नी को पकड़ा, विडियो हुआ वायरल !
लखनऊ: सोशल मीडिया पर मेरठ के बीजेपी नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें वह एक औरत को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। इस बीजेपी नेता का नाम कमल दत्त शर्मा है जोकि महानगर महामंत्री भाजपा मेरठ के पद पर हैं थप्पड़ मारते हुए कमल दत्त शर्मा महिला को धमका रहे हैं। वीडियो के मुताबिक दो महिलाएं बीजेपी नेता कमल दत्त के घर पहुंचती हैं।
BY Jan Shakti Bureau31 July 2017 11:23 PM IST
X
Jan Shakti Bureau23 Nov 2020 3:19 PM IST
लखनऊ: सोशल मीडिया पर मेरठ के बीजेपी नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें वह एक औरत को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। इस बीजेपी नेता का नाम कमल दत्त शर्मा है जोकि महानगर महामंत्री भाजपा मेरठ के पद पर हैं थप्पड़ मारते हुए कमल दत्त शर्मा महिला को धमका रहे हैं। वीडियो के मुताबिक दो महिलाएं बीजेपी नेता कमल दत्त के घर पहुंचती हैं।
इनके बाद एक महिला का पति भी वहां आ जाता है और बीजेपी नेता के साथ अपनी पत्नी के संबंध होने की बात कहकर शोर मचाने लगता है। बीजेपी नेता उसे शोर न मचा कर घर के अंदर जाकर बात करने को कहता है। ये सारी वीडियो महिला के पति द्वारा बनाई गयी है।महिला का पति बीजेपी नेता से आगे से उनके घर आने पर उसकी पत्नी को थप्पड़ मारने को कहता है। जिसके बाद उसकी पत्नी को थप्पड़ मारने लगते हैं। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद महिला का पति बीजेपी नेता की पत्नी से इस सबकी शिकायत करने की बात कहकर चला जाता है।
Next Story