Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > हृदय सम्राट अखिलेश ने मानवता को दिया नया आयाम, इस वजह से दिलों पर राज करते है अखिलेश
हृदय सम्राट अखिलेश ने मानवता को दिया नया आयाम, इस वजह से दिलों पर राज करते है अखिलेश
BY Jan Shakti Bureau17 July 2018 3:41 PM GMT
X
Jan Shakti Bureau17 July 2018 9:17 PM GMT
अखिलेश यादव जिन्होंने उत्तर प्रदेश में विकास के आयाम रचे हैं वे एक बेहद मानवीय संवेदनाओं से युक्त एक बेहतरीन इंसान भी हैं और उनकी यही बात उनको देश के अन्य तमाम नेताओं से अलग करती है । कार सवारों में एक मामूली घायल के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री ने जिनको लखनऊ भिजवाया वह वृंदावन के एक आश्रम के महंत हैं, जो कार से लखनऊ जा रहे थे। टायर फटने से कार बेकाबू हो डिवाइडर से टकरा गई।
Next Story