Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: बीजेपी नेता ने गैंगरेप कर अपने ड्राइवर से करा दी लड़की कि शादी
उत्तर प्रदेश: बीजेपी नेता ने गैंगरेप कर अपने ड्राइवर से करा दी लड़की कि शादी
BY Jan Shakti Bureau30 July 2018 10:36 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau30 July 2018 4:09 PM GMT
उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्थानीय बीजेपी नेता द्वारा एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पीड़िता के साथ उसके ड्राईवर ने भी रेप किया। आरोपी बीजेपी नेता का नाम विक्की तनेजा है। जानकारी के अनुसार, मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के काशी गांव की रहने वाली पीड़िता का कहना है कि बीजेपी नेता विक्की तनेजा और उसके ड्राईवर जैब ने नशीली दवा देकर उसके साथ गैंगरेप किया। उसके साथ दुष्कर्म की इस वारदात को हरिद्वार में अंजाम दिया गया।
पीड़िता का ये भी कहना है कि उसने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई तो जैब से उसकी जबरन शादी कर दी गई। लड़की का कहना है कि शादी के 6 महीने बाद ही जैब ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद उसे चुप रहने की धमकियां मिलने लगी। वहीं बीजेपी नेता ने इन आरोपों से इनकार किया है। बीजेपी नेता का कहना है कि लड़की उसे झूठे केस में फंसा रही हैं और लगभग 6 महीने पहले भी इसी तरह के मामले में उसे फंसाने की कोशिश की थी।
विक्की का कहना है कि उसके राजनीतिक विरोधी युवती को उसके खिलाफ इस्तेमाल कर रहे हैं। विक्की ने कहा कि उसने जैब को भी 6 महीने पहले नौकरी से हटा दिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी विस्तार से जांच की जाएगी।
Next Story