Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: अब मैनपुरी में हैवानियत की हदें पार, तमंचे के बल पर दलित छात्रा से गैंगरेप: पढ़ें पूरी खबर
योगीराज: अब मैनपुरी में हैवानियत की हदें पार, तमंचे के बल पर दलित छात्रा से गैंगरेप: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau13 July 2017 7:44 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau13 July 2017 7:44 AM GMT
मैनपुरी। जनपद में लूट, हत्या, बलात्कार जैसी संगीन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराध बढ़ता ही जा रहा है। अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। ताजा मामला एक दलित छात्रा के साथ गैंगरेप का सामने आया है। दो युवकों ने दलित छात्रा के साथ तमंचे की नोक पर बंधक बना कर गैंगरेप किया। घटना के बारे में किसी को जानकारी देने पर जान से मार देने की भी धमकी दी। पीड़ित छात्रा ने आने परिवार के साथ घटना की शिकायत पुलिस से की है।
घर पर अकेली देख किया दुष्कर्म
मामला जनपद के थाना कुरावली के ग्राम खीचौली का है। यहां की कक्षा 12वीं की दलित छात्रा ने तमंचे की नोक पर गांव के ही दो युवकों द्वारा बंधक बनाकर गैंग रेप किये जाने की तहरीर थाना क़ुरावली में दी है। आरोपियों ने घटना उस समय की, जब वह घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने बाहर गये थे। दबंग उसके घर घुस आये और तमंचा रख कर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जब छात्रा ने चिल्लाने की कोशिश की तो उससे जान से मारने की धमकी दी। छात्रा डर गई, जिसके चलते वह चुप होकर दरिंदगी झेलती रही।
थाने में शिकायत दर्ज
दूसरे दिन जब उसके मां- बाप घर वापस आये तो अपनी लड़की को गुमसुम देख कर उससे कारण पूछा। छात्रा ने डर के कारण कुछ नहीं बताया। उसको डर था कि दोनों दबंग उसे व उसके परिवार को नुकसान पहुँचा सकते हैं। छात्रा को लगातार गुमसुम देख उसकी माँ ने जब प्यार से कारण पूछा तो छात्रा ने आपबीती बता दी। इसके बाद लड़की को लेकर माँ-बाप थाने पहुँचे और अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
क्या कहा पुलिस ने
पुलिस ने पीडित छात्रा को मेडिकल जाँच के लिये अस्पताल भेज दिया है और जाँच शुरू कर दी है। एएसपी ओमप्रकाश ने बताया है कि मामले की जानकारी मिली है। मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी को जाएगी।
Next Story