Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पार की हैवानियत की सीमा, लड़की को जिंदा जलाया
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पार की हैवानियत की सीमा, लड़की को जिंदा जलाया
BY Jan Shakti Bureau28 Jun 2017 3:38 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau28 Jun 2017 3:58 AM GMT
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से तथाकथित भगवाधारी गुंडे बेलगाम होकर पुरे प्रदेश में अपराध को अंजाम दे रहे है. ताज़ा मामले में हिंदू युवा वाहिनी और इससे जुड़े संगठन के कार्यकर्ता भी बेलगाम होकर पुलिस अधिकारियो से लागायत प्रशासनिक अफसरों को धमकाते हुए देखे गए है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पदाशीन होते ही अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है ,मुख्यमंत्री योगी अपराध पर लगाम की बात करते है तो उनके पुलिस अधिकारी यह कहते नहीं थकते कि अपराध होता रहेगा इस पर लगाम नहीं लग सकती.
UP: Set on fire for resisting molestation attempt, girl dies in Bareilly hospital. Accused on the run
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2017
राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने 100 के कार्यो की रिपोर्ट पेश कर रहे थे वही बरेली में मुख्यमंत्री के संघठन हिन्दू युवा वाहिनी के तथाकथित गुंडे 'बेटी बचाओ बेटी पढाओ' के के नारे को तार -तार करते हुए एक बेटी की इज्जत पर हाथ डाल रहे थे, जब उस बेटी ने विरोध किया तो उन भगवाधारियो ने उस बेटी को जिन्दा जला कर मानवता को तार -तार कर दिया. भगवाधारियो द्वारा जिन्दा जलाई गई बेटी काल के गाल में समां गई . इस मामले में हिंदु युवा वाहिनी के दो भगवाधारियो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मामले की पुष्टि की जा रही है और पुलिस अपनी जांच में लगी है.
UP: Set on fire for resisting molestation attempt, girl dies in Bareilly hospital. Accused on the run
— ANI UP (@ANINewsUP) June 27, 2017
Next Story