Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज में गुंडई अपने चरम पर, दबंगों ने इमाम को पीटा, फिर हुआ ऐसा बवाल, प्रसाशन के उड़े होश!
योगीराज में गुंडई अपने चरम पर, दबंगों ने इमाम को पीटा, फिर हुआ ऐसा बवाल, प्रसाशन के उड़े होश!
BY Jan Shakti Bureau30 July 2017 6:33 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau30 July 2017 6:33 AM GMT
बरेली। शनिवार रात दबंगों ने मस्जिद के इमाम की पिटाई कर दी, जिससे गुस्साए इमाम के समर्थकों ने कोतवाली का घेराव कर लिया। कोतवाली में सैकड़ो लोगों की भीड़ देख पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। फौरन इमाम को मेडिकल के लिए भेजा गया। एसपी सिटी से गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद इमाम के समर्थक शांत हुए।
ये है मामला
कोतवाली इलाके के बिहारीपुर में बीवीजी की मस्जिद में महमूद आलम पिछले पांच साल से इमाम हैं। इमाम का क्षेत्र के ही दूसरे समुदाय के युवकों से पुराना विवाद चल रहा है। 20 दिन पहले इमाम की दूसरे पक्ष से मारपीट हुई थी, जिसमें इमाम की तरफ से दीपू यादव और रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने दीपू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शनिवार रात इमाम मोबाइल रिचार्ज कराने निकले थे, इसी दौरान दूसरे पक्ष के आधा दर्जन युवक आ धमके और इमाम पर हमला कर दिया, जिससे महमूद आलम घायल हो गए।
लोगों ने घेरी कोतवाली
इमाम पर हमले की खबर जब उनके समर्थकों को लगी तो सैकड़ों की तादात में इमाम के पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे। कोतवाली में करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा चला। लोगों की भीड़ देख कर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और शहर के कई थानों का फ़ोर्स कोतवाली बुला लिया गया। एसपी सिटी के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और अपने अपने घरों को लौट गए।
Next Story