Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: जय श्री राम नहीं बोला तो 15 साल के मुस्लिम लड़के को आग में फेंका, हालत नाजुक!
योगीराज: जय श्री राम नहीं बोला तो 15 साल के मुस्लिम लड़के को आग में फेंका, हालत नाजुक!
BY Jan Shakti Bureau29 July 2019 6:37 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau29 July 2019 6:37 AM GMT
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला में जय श्री राम नहीं बोलने पर चार लोगों ने एक 15 वर्षीय मुस्लिम लडक़े को आग लगा दी। मामला रविवार रात का है। लडक़े को वाराणसी के कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लडक़ा 60 प्रतिशत तक जल चुका था और उसकी हालत गंभीर है।
अस्पताल के कैमरा में लडक़े ने बयान दिया कि जय श्री राम बोलने से मना करने पर उसे आग लगा दी गई। खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, उसने कहा, ''मैं दुधारी पुल पर टहल रहा था जब चार लोगों ने मेरा अपहरण कर लिया। उनमें से दो लोगों ने मेरे हाथ बाध दिए और तीसरा व्यक्ति मेरे ऊपर केरोसिन तेल डालने लगा।
इसके बाद उन्होंने आग लगा दी और भाग गए।'' उसने बाद में कहा कि उसे 'जय श्री राम' बोलने के लिए मजबूर किया गया था। पुलिस हालांकि पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। वाराणसी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।
Next Story