Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > कथित रूप से CM योगी के करीबी महंत अनिल दास का कथित आपत्तिजनक फोटो तेज़ी से हो रहा वायरल
कथित रूप से CM योगी के करीबी महंत अनिल दास का कथित आपत्तिजनक फोटो तेज़ी से हो रहा वायरल
BY Jan Shakti Bureau13 Jun 2018 4:56 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau13 Jun 2018 4:56 PM GMT
लखनऊ: जब से आसाराम का बलात्कारी चरित्र जनता के सामने आया है, इस कड़ी में रोज़ नए नए धर्म के चेहरे जुड़ते जा रहे हैं. ताज़ा मामला कथित रूप से अयोध्या हनुमान गढ़ी मन्दिर के महंत अनिल दास का है. महंत अनिल दास का एक आपत्तिजनक फोटो शोसल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमे अनिल दास एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रहे हैं.
दावा किया जारहा है की यह फोटो अयोध्या के हनुमान गढ़ी मन्दिर के महंत अनिल दास का है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी हैं. जनशक्ति समाचार इस फोटो की सत्यता की पड़ताल कर रहा है. हम पुष्टि नहीं करते की यह फोटो सही है.
Next Story