Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > मेनका गाँधी का विवादित बयान-कहा- भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, दो चार बलात्कार तो हमारे नेता कर ही सकते हैं
मेनका गाँधी का विवादित बयान-कहा- भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, दो चार बलात्कार तो हमारे नेता कर ही सकते हैं
BY Jan Shakti Bureau21 April 2018 10:35 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau21 April 2018 10:35 AM GMT
उत्तर प्रदेश के चंदौली में पहुंची मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी से कुछ पत्रकार नें उन्नाव काँड पर सवाल किया जिसका जवाब देते हुए मेनका गाँधी ने कहा कि आप लोग चाहते हो तुरंत कार्रवाई हो जाये ऐसा नहीं होता हैं ! जब पत्रकारों ने कहा ऐसे मामलों से सरकार की छवि खराब होती है इसपर आप क्या कहना चाहती हैं ?
उस पर मेनका गाँधी ने जबाब देते हुऐ कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं इस पार्टी में ग्यारह करोड़ कार्यकर्तां काम करते हैं (वैसे तो यह आँकड़े झूठ है ) अगर दो चार ऐसे काँड कार्यकर्तां नेता विधायक कर ही दिये तो कोई बूराई नहीं हैं ! इसके लिऐ आप पार्टी पर सवाल खड़े नही कर सकते है !
Next Story