Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > 4 बच्चों की मां नाबालिग के साथ निर्वस्त्र पकड़ी गई, फिर जो हुआ जान कर उड़ जायेंगे होश
4 बच्चों की मां नाबालिग के साथ निर्वस्त्र पकड़ी गई, फिर जो हुआ जान कर उड़ जायेंगे होश
BY Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 6:13 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau17 Aug 2017 6:13 AM GMT
35 साल की महिला, जोकि 4 बच्चों की मां है, अपने नाबालिग प्रेमी के साथ निर्वस्त्र हालत में पकड़ी गई तो गुस्साए लोगों ने जूतों से दोनों के सिर चढ़ा ईश्क का भूत उतारा। घटना, बिहार के भागलपुर जिले की है। यहां 35 साल की विवाहिता को घर के पास रहने वाले नाबालिग से प्यार हो गया। जब कभी मौका मिलता तो प्रेमिका अपने नाबालिग प्रेमी को चुपके से घर में बुलाती थी और प्यार का खेल खेलती थी।
इस इसकी भनक महिला के ससुराल वाले और उसके पति को लग चुकी थी। कई बार विरोध किया गया पर हर बार महिला बहाना बनाकर निकल जाती थी। सोमवार दोपहर उसकी चोरी पकड़ी गई।घर आ रहे प्रेमी को उसके पड़ोसियों ने देख लिया और इसकी जानकारी बाहर गए ससुरालवालों को दी।
जैसे ही दोनों की नजर ससुराल वालों पर पड़ी उन्होंने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसे घर में बंद कर दिया तो उसके प्रेमी को बीच चौराहे पर बिजली के खंभे से बाधते हुए जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र गांव वालों के हाथों से प्रेमी और प्रेमिका दोनों को बचाते हुए उन्हें थाने ले आई जहां दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
Next Story