योगीराज: चलती ट्रेन में बालिका के साथ बलात्कार: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau18 July 2017 3:46 AM GMT

X
Jan Shakti Bureau18 July 2017 3:46 AM GMT
मथुरा। पटना-कोटा एक्सप्रेस से वृन्दावन स्थित मौसी के पास आने के लिए चली किशोरी के साथ एक 40 वर्षीय अधेड़ यात्री ने ट्रेन के टायलेट में कथित रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। जीआरपी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया, बिहार के पटना निवासी करीब 13 वर्ष की एक बालिका माता-पिता के बीच विवाद होने पर वृन्दावन में रहने वाली अपनी मौसी के पास रहने के लिए पटना-कोटा एक्सप्रेस से मथुरा के लिए चली थी।
उन्होंने बताया, स्टेशन से ट्रेन छूटने के आधे घण्टे बाद उसके पास नीली जींस व लाल टी-शर्ट पहने 40 वर्ष का एक युवक आकर बैठ गया। जब वह फ्रेश होने के लिए टायलेट गई तो वह भी पीछे-पीछे पहुंच गया और उसने धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयान के अनुसार इंस्पेक्टर ने बताया, आरोपी युवक आगरा में उसे किसी और को न बताने के लिए कहकर ट्रेन से उतर कर चला गया।
वृन्दावन में आटो रिक्शा वाले से झगड़ा होते देख वहां की एक समाजसेवी कार्यकर्ता डा. लक्ष्मी गौतम उसे कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए ले आयी। उन्होंने बताया, वृन्दावन कोतवाली ने यह मामला उनके थाने भेज दिया। फिलहाल, जीआरपी कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है। किंतु, घटना का स्थल पटना क्षेत्र में होने के चलते बाकी जांच वहीं होगी। इसलिए यहां शून्य प्राथमिकी दर्ज कर पटना स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
Next Story