Janskati Samachar
उत्तर प्रदेश

साध्वी प्राची ने फिर उगला ज़हर, कहा- कोई आपकी एक लड़की उठाये तो आप उनकी 10 लड़की उठा लो:पढ़ें पूरी खबर

साध्वी प्राची ने फिर उगला ज़हर, कहा- कोई आपकी एक लड़की उठाये तो आप उनकी 10 लड़की उठा लो:पढ़ें पूरी खबर
X

बुलंदशहर: साध्वी प्राची ने लव जेहाद पर कहा कि अगर कोई आपकी एक लड़की उठाये तो आप उनकी 10 लड़की उठा लो ओर उनके मोहल्ले में घुस जाओ और उन्हें ले आओ। साध्वी प्राची ने सहारनपुर दंगा का आरोप इकबाल कुरैशी के सिर पर मढ़ा है। प्राची ने कहा कि ये पूरा दंगा खनन माफिया इकबाल कुरैशी ने कराया है।


साध्वी रविवार को बुलंदशहर पहुंची थी। इस दौरान साध्वी ने राम मंदिर पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा। प्राची ने सीएम योगी को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि मोदीजी ने यूपी को बब्बर शेर दिया है। तीन तलाक पर उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट का फैसला महिलाओं के पक्ष में नहीं आता तो मुस्लिम महिलाएं अपने धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लें। हमारे हिन्दू बेटे आप से शादी कर लेंगे।


इस दौरान साध्वी ने आज़म खान से लेकर मायावती पर भी जमकर निशाना साधा ओर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार को भी जमकर कोसा ओर प्रशासनिक अधिकारियों को भी जमकर फटकार लगाई। प्राची ने कहा कि अब समाजवादी की सरकार नहीं है इसलिए सुधर जाओ। साध्वी प्राची बुलंदशहर के ककोड में महराणा प्रताप की जयंती पर आयोजित समारोह में पहुंची थी।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें

Next Story
Share it