Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > देवरिया के युवक ने रात में लड़कियों से की अभद्रता, नाराज़ लड़कियों ने उठाया ऐसा कदम की पुलिस भी रह गई दंग
देवरिया के युवक ने रात में लड़कियों से की अभद्रता, नाराज़ लड़कियों ने उठाया ऐसा कदम की पुलिस भी रह गई दंग
BY Gourav Kant jaiswal24 April 2018 1:00 PM GMT
X
Gourav Kant jaiswal25 April 2018 10:45 AM GMT
गगहा: गगहा थाना क्षेत्र के कौड़ीराम मे स्थित बलुआ मन्दिर के पास आजमगढ निवासी दो छात्राएं भाड़े के कमरे मे रहकर पढ़ाई करती है ।उनके कमरे मे बीती रात बगल के कमरे मे रहने वाला युवक छात्रा के कमरे मे रात्रि 1 बजे घुस गया और गन्दी हरकत करने लगा।छात्रा ने इसकी सुचना 100 न पर दी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।प्राप्त समाचार के अनुसार बलुआ मन्दिर के पास किराए की मकान मे आजमगढ की दो छात्राएं व देवरिया का एक युवक अपने परिवार के साथ रहता है ।
तीन दिन पूर्व युवक की पत्नी व बच्चे अपने घर चले गए ,युवक अकेला यहीं रूक गया ।तभी से यह युवक रात मे छात्राओ के रूम मे घुस जाता था ।लेकिन दरवाजा बन्द रहता था ।तो छात्राएं भूत समझ कर डर गयीं और युवक भी चला गया ।पुनः दूसरे दिन खिड़की के रास्ते ईंट के टुकड़े रात मे फेंकता था ।बीती रात युवक पुनः रात्रि मे खिड़की के रास्ते कमरे मे घुस गया तभी छात्रा की नींद खुल गई ।और कही कि इतनी रात को आप कमरे मे क्यो आए ?..तो वह डराने की बात कहने लगा और चला गया।
पुनःरात होते ही एक बजे वह बदनीयत से कमरे में घुस गया छात्राओ ने सबक सिखाने हेतु तत्काल इसकी सुचना 100 न पर दी ।मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित छात्रा ने गगहा थाने पर तहरीर दे दी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
Next Story