यूपी 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट, यहां देखें सबसे तेज़ अपडेट
BY Jan Shakti Bureau9 Jun 2017 3:52 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau9 Jun 2017 3:52 AM GMT
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् 10वीं बोर्ड परीक्षा के साथ साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है। बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के नतीजे 9 जून को जारी किए जाएंगे और बताया जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट दोपहर 12 बजे के आस-पास जारी किए जाएंगे। हाल ही में बोर्ड अध्यक्ष ने एक मीडिया संस्थान को बताया था कि परीक्षा के नतीजे 9 जून को जारी किए जाएंगे। परीक्षा के नतीजों की तारीख का ऐलान होने के बाद करीब 26 लाख विद्यार्थी रिजल्ट के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ कई अन्य रिजल्ट वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे, जहां सभी उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकते हैं।
12th Result 2017 से जुड़ी हर अपडेट-
» पिछले साल 18 फरवरी से 21 मार्च के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया गया था और यह परीक्षा 11580 परीक्षा केंद्रों पर करवाई गई थी।
»पिछले साल 30 लाख 71 हजार 892 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 1709379 छात्र और 1363513 छात्राएं शामिल थीं, जिसमें 87.99 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस दौरान बाराबंकी की साक्षी वर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया था।
» परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ अन्य वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आदिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिकं पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।
» परीक्षा में पिछले साल 2016 में 87.99, 2015 में 88.83, 2014 में 92.21, 2013 में 92.68 और 2012 में 89.40 फीसदी बच्चे सफल हुए थे।
» अगर बोर्ड नतीजे जारी होने के पिछले आंकड़े देखें तो पिछले साल 15 मई को नतीजे जारी किए गए थे, जबकि 2015 में 17 मई, 2014 में 25 मई और 2013 में 5 जून को नतीजे जारी किए गए थे।
» परीक्षा के नतीजे यह ध्यान में रखकर जल्दी जारी किए गए हैं, ताकि पास होने वाले विद्यार्थियों को आगे कॉलेज, विश्वविद्यालय में दाखिला लेने में कोई दिक्कत ना हो।+
» परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच करवाया गया था, जिसमें तीनों विषयों की विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।
» बोर्ड आज 10वीं बोर्ड की परीक्षा के साथ साथ 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा। आज 12वीं परीक्षा के सभी विषयों के नतीजे जारी किए जाएंगे।
» इस बार विधानसभा चुनावों की वजह से परीक्षा का आयोजन देरी से किया गया था और नतीजे जारी होने में देरी होने के लिए कहा जा रहा था। हालांकि बोर्ड ने ज्यादा देरी ना करते हुए सही समय पर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
» बोर्ड ने मई के आखिरी हफ्ते तक करोड़ों उत्तर पुस्तिकाएं चेक करने का कार्य कर लिया था और इसके लिए कई 1.37 लाख टीचर लगाए गए थे और उत्तर पुस्तिका जांचने के लिए बोर्ड ने 253 परीक्षा केंद्र भी बनाए थे।
» पहले खबरें आ रही थीं कि परीक्षा के नतीजे मध्य जून तक जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने पहले नतीजे जारी करने का फैसला किया।
» इस बार कई स्थानों में नकल करवाने के मामले भी सामने आए थे और उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
Next Story
Gopalganj News: गोपालगंज में विजयीपुर प्रखंड में प्रखण्ड स्तरीय खेल...
9 Feb 2022 1:29 PM GMTArfa Khanum Sherwani Biography in Hindi || आरफ़ा ख़ानम शेरवानी का जीवन ...
21 Jan 2022 6:58 PM GMTShehnaaz Gill Boring Day Song: Shehnaaz Gill के Boring Day वाले डायलॉग ...
21 Jan 2022 12:06 PM GMTManish Singh News: सपा प्रवक्ता मनीष सिंह बोले- योगी सरकार में अपराधी...
20 Jan 2022 12:56 PM GMTAparna Yadav Join BJP? बीजेपी में शामिल होंगी मुलायम सिंह यादव की छोटी ...
18 Jan 2022 7:02 PM GMT