Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: पंडित ने बना हैवान, राष्ट्रिय स्तर की महिला क्रिकेटर से हरिद्वार में किया बलात्कार, पीड़ित महिला नहीं मिल रहा इंसाफ!
उत्तर प्रदेश: पंडित ने बना हैवान, राष्ट्रिय स्तर की महिला क्रिकेटर से हरिद्वार में किया बलात्कार, पीड़ित महिला नहीं मिल रहा इंसाफ!
BY Jan Shakti Bureau22 Aug 2017 3:56 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau22 Aug 2017 3:56 AM GMT
हिसार की एक राष्ट्रिय स्तर की महिला खिलाड़ी से रेप का मामला सामें आया है.पीडिता ने रेप का आरोप भी एक कथावाचक के उपर लगाया है .पीड़ित महिला खिलाड़ी ने डीजीपी के सामने गुहार लगाई कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.पीड़िता ने डीजीपी बीएस संधू से मुलाकात कर कहा कि जब भी वो थाना इंचार्ज से कार्रवाई की बात करती है तो वो उसे गालियां देता है. डीजीपी ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहा कि उसे इंसाफ मिलेगा.अगर एसपी उसकी बात नहीं सुने तो वो दोबारा आकर मिले.पीड़ित क्रिकेट खिलाड़ी ने अपनी शिकायत में कहा कि वो अपनी सहेली के प्रेमी की वजह से राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कथावाचक विद्यानंद से जान पहचान हुयी.
कथावाचक विद्यानंद ने उससे शादी का वादा किया और अपनी बातों में फंसा लिया इसके बाद कथावाचक विद्यानंद ने उसे हरिद्वार बुलाया और वहां पर उससे जिस्मानी सम्बन्ध बनाने को कहा लेकिन इनकार करने पर कथावाचक ने ज़बरदस्ती रेप कर दिया. पीड़िता ने बताया की इस घटना के बाद उसने आरोपी को कॉल किया तो उसने पहचानने से भी इंकार कर दिया.इसके बाद उसने कथावाचक के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने शिकायत लिखने से ही इंकार कर दिया.
Next Story