Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > उत्तर प्रदेश: धूम धाम से मनाया गया वरिष्ठ समाजवादी नेता किरणमय नंदा का जन्मदिन
उत्तर प्रदेश: धूम धाम से मनाया गया वरिष्ठ समाजवादी नेता किरणमय नंदा का जन्मदिन
BY Jan Shakti Bureau31 March 2018 8:51 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau31 March 2018 2:25 PM GMT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/सांसद किरणमय नंदा का जन्मदिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से मनाया।समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में लखनऊ में लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में विशाल भंडारा एवं सुंदर पाठ का आयोजन हुआ।इस अवसर पर विकास यादव ने कहा की किरणमय नंदा एक ईमानदार नेता के साथ साथ समाजवादी विचारक भी है।उनमें देश के लिए कुछ करने की हमेशा इच्छा बनी रहती है।आज के समय में देश के जो हालात है उससे नंदा जी काफ़ी चिंतित भी रहते है।नंदा जी हमेशा समाजवादी पार्टी की मज़बूती के लिए देश के कोने कोने में जाकर लोगों को समाजवादी विचार से जोड़ते है।
आज देश भर में युवाओं के बीच अखिलेश यादव की लोकप्रियता बहुत तेज़ी से बढ़ रही है और युवा काफ़ी प्रभावित भी हो रहे है।श्री विकास ने आगे कहा की नंदा जी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी लम्बी उम्र एवं हमेसा स्वस्थ रहे इसी कामना के लिए विशाल भंडारा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है
Next Story