Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगी राज: उत्तर प्रदेश में अपराधियों का तांडव, बलिया में नाबालिग से रेप के बाद अपहरण
योगी राज: उत्तर प्रदेश में अपराधियों का तांडव, बलिया में नाबालिग से रेप के बाद अपहरण
BY Jan Shakti Bureau5 Jun 2018 1:04 PM GMT

X
Jan Shakti Bureau5 Jun 2018 1:04 PM GMT
बलिया में एक नाबालिग युवती के साथ उसी के गाँव के युवक ने रेप करने के बाद उस युवती का अपरहरण कर लिया और उसके बाद उसे बेहोसी की हालत में ही दिल्ली लेकर चला गया और उसे बेहोसी की हालत में ही दिल्ली रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया । युवती बेहोसी की हालत में दिल्ली रेलवे पुलिस को मिले जिसके बाद पुलिस ने उस युवती को दिल्ली में ही चाइल्ड लाइन के हवाले कर कर दिया । बाद में परिजन उस युवती को दिल्ली से बलिया लेकर आये । इस मामले में बलिया पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। बलिया जिले के अपने घर मे टहल रही वही नाबालिग युवती है जिसके साथ उसी के गाँव के ही युवक ने उस वक्त रेप कर डाला जब युवती शौच करने अपने घर से बाहर जा रही थी।
युवक की हैवानियत यही नही रकी उस युवक ने युवती के साथ रेप करने के बाद उसे बेहोस कर दिया आउर उसका अपहरण कर दिल्ली लेकर चला गया । पीड़िता की माने तो वह दिल्ली के चाइल्ड लाइन में कैसे पहुँच जैसे नही पता जब उसे होश आया तो उसने अपना नाम पता बताया टैब जाकर उसके परिजन उसे दिल्ली से लेकर आये । नाबालिग युवती जब अपने आप पर बीती घटना अपने परिजनों और पुलिस को बताई तो पुलिस ने परिजनों की तहरीर गांव के बी युवक राधेश्याम राजभर के ऊपर रेप और अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
Next Story