Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगी सरकार ने चलवाया अखिलेश के "साईकिल ट्रैक" पर हतौड़ा: पढ़ें पूरी खबर
योगी सरकार ने चलवाया अखिलेश के "साईकिल ट्रैक" पर हतौड़ा: पढ़ें पूरी खबर
BY Jan Shakti Bureau25 May 2017 4:33 PM IST

X
Jan Shakti Bureau25 May 2017 4:53 PM IST
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने साइकल ट्रैक के बहाने अखिलेश पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कानपुर के कुछ इलाकों में "साईकिल ट्रैक" को तोड़ने का काम शुरू हो चुुका है । गौर तलब है समाजवादी पार्टी का चुनाव निशान साईकिल जिसे ले कर योगी सर्कार भयभीत दिखाई दे रही है।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें
यूँ तो हतौड़ा जरूर "साईकिल ट्रैक" पर चला है पर निशाने पर अखिलेश और उनकी साईकिल ही हैं क्योंकि भाजपा को भविष्य में सबसे बड़ा खतरा अखिलेश और उनकी साईकिल से है ।
Next Story