Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: गाज़ियाबाद में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रंगे हाथों 8 युवक व 6 युवतियां गिरफ्तार!
योगीराज: गाज़ियाबाद में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, रंगे हाथों 8 युवक व 6 युवतियां गिरफ्तार!
BY Jan Shakti Bureau4 Aug 2017 2:21 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau4 Aug 2017 2:21 AM GMT
गाजियाबाद। जनपद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए मौके से 8 युवकों और 6 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कंडोम, निरोधक गोलियां, बियर व शराब की बोतले भी बरामद की हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना इंदिरापुरम की चौकी निति खंड की शक्ति खंड 4 स्थित एक मकान में लंबे समय से देह व्यापार चल रहा था, एक मुखबिर ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पर एएसपी अनूप सिंह ने नीति खंड चौकी इंचार्ज ने महिला सिपाही और पूरी टीम के साथ रेड किया और मौके से 8 लड़कों और 6 लड़कियों को अवैध देह व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया है। कमरे की तलाशी में भारी मात्रा में कंडोम और निरोधक गोलियां पाई गई हैं। कमरे से बीयर और शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलसि ने तलाशी लेने पर लगभग 24,000 रुपए की नकदी, पांच मोटरसाइकिल और एक फोर व्हीलर गाड़ी भी बरामद की है। छानबीन में पता चला है कि गिरफ्तार युवक-यवुतियां बड़े घरानों से संबंध रखते हैं। पुलिस अभी इनसे और भी पूछताछ कर रही है।
Next Story