Home > प्रदेश > उत्तर प्रदेश > योगीराज: रिश्ते हुए तार-तार, जीजा ने किया साली से रेप, पत्नी को परोस दिया दूसरों के सामने
योगीराज: रिश्ते हुए तार-तार, जीजा ने किया साली से रेप, पत्नी को परोस दिया दूसरों के सामने
BY Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 5:40 AM GMT
X
Jan Shakti Bureau7 Aug 2017 5:46 AM GMT
रायबरेली। जीजा-साले और जीजा-साली का रिश्ता बहुत नाजुक और बड़ा ही प्रेम भरा होता है। इस रिश्ते में प्यार भरी तकरार होते रहना आम बात है लेकिन आज रायबरेली के बछरावा और सलोन इलाकों में ऐसे रिश्ते तार-तार हो गए। बछरावां में आज दोपहर घर में बैठकर दोनों ने पहले शराब पी फिर किसी बात पर उलझ गए। देखते ही देखते जीजा-साले के बीच लाठियां चलने लगी। बीच बचाव में एक महिला घायल हो गई। वहीं सलोन इलाके में युवक ने अपनी नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और अपनी पत्नी को अन्य लोगों के साथ संबंध बनाने पर विवश किया। दोनों मामलों की शिकायत पुलिस के पास है।
बछरावां कस्बे के कूटी मोहल्ले में बेडिय़ा बिरादरी के लोग रहते हैं। दोपहर घर में ही बैठकर जीजा शंकर और साले कुलदीप ने शराब पी। शराब के नशे में धुत होने के बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों लोगों में लाठियां चल गई। लड़ाई होते देखकर शंकर की पत्नी नन्हा बीच बचाव करने लगी। इसी दौरान एक लाठी उसके माथे पर लग गई और वह लहूलूहान होने से मूर्छित होकर गिर पड़ी। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे को जान से मार देने की धमकी देने लगे। सूचना मिलने पर एसआइ आशीष तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया जाएगा।
जीजा ने किया किशोरी से दुष्कर्म
रायबरेली के सलोन क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म किया। बीती रात जिसके बाद उसकी पत्नी ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। महिला के मुताबिक उसकी बहन के सीने में फोड़ा निकला था। जिसके इलाज के लिए आई थी। इसी बीच उसके शराबी पति ने घटना को अंजाम दिया। आरोप लगाया कियुवक कई बार पराए पुरुषों के साथ अपनी पत्नी को संबंध बनाने का भी दबाव बनाता रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से पूर्व में की गई थी शिकायत
महिला के मुताबिक एक वर्ष पूर्व उसने अपने पति की करतूतों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसका पति उसे दूसरो के सामने परोसे जाने का दवाब बनाता है। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई उचित कदम नहीं उठाया। महिला ने बताया कि पुलिस ने सख्त कदम उठाया होता तो उसकी नाबालिग बहन की आबरू उसका पति नहीं लूटता।
Next Story